भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एकता की एक और बड़ी मिसाल देखने को तब मिली जब एक हिन्दू महिला की अर्थी को पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम युवकों ने कंधा दिया. राजधानी के ओल्ड सुभाष नगर में एक 55 वर्षीय हिंदू महिला की मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजन नहीं पहुंचे तो वहां के रहवासी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया.
एकता की एक और बड़ी मिसाल आई सामने, हिंदू महिला का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया अंतिम संस्कार - एकता की एक और बड़ी मिसाल
भोपाल में एकता की एक और बड़ी मिसाल देखने को तब मिली जब एक हिन्दू महिला की अर्थी को पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम युवकों ने कंधा दिया.
एकता की एक ओर मिसाल
बता दें कि महिला की मौत के दौरान उनके घर में कोई नहीं था और कोरोना के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते महिला के रिश्तेदार समय पर भोपाल नहीं पहुंच पाए. वहीं गर्मी के चलते शव को ज्यादा देर तक रखना भी संभव नहीं था. गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान इस प्रकार का ये दूसरा मामला है ऐसा ही मामला राजधानी के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भी सामने आया था जहां हिंदू महिला का अंतिम संस्कार मुस्लिम भाइयों द्वारा किया गया था.