भोपाल। राज्य शासन (State government) ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकारी स्कूलों (Government schools) में कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा को निरस्त (Annual exam canceled) कर दिया है. स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारी को इसके आदेश जारी कर दिए हैं. अब यह रिजल्ट पूर्व में लिए गए टेस्ट के आधार पर जारी किया जाएगा. विभाग ने 30 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम घोषित (Test result declared) करने के निर्देश दिए हैं.
इस आधार पर तैयार होगा 9वी और 11वीं का रिजल्ट
विभाग द्वारा 20 नवंबर से 28 नवंबर तक लिए गए रिवीजन टेस्ट और 1 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित अर्धवार्षिक की परीक्षा में से स्टूडेंट द्वारा जिसमें बेहतर अंक प्राप्त किए हो, उसके आधार पर कक्षा 9वी और 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा. परीक्षा परिणाम की गणना (Test result calculation) बेस्ट फाइव के आधार पर की जाएगी यानी यदि स्टूडेंट, छह में से पांच विषय में पास है और एक सब्जेक्ट में न्यूनतम 33 अंक प्राप्त नहीं कर सका है, तो भी उसे पास घोषित किया जाएगा. एक से अधिक विषयों में न्यूनतम निर्धारित अंग प्राप्त ना करने वाले स्टूडेंट के लिए ग्रेस के रूप में अधिकतम 10 अंक दिए जा सकेंगे. ग्रेस के अधिकतम 10 अंक जरूरत के अनुसार एक से ज्यादा विषयों में आवंटित किए जा सकेंगे.
दूसरा अवसर भी मिलेगा