भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है. वहीं कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं कि जितने भी शहर में प्राइवेट और सरकारी अस्पताल हैं, वहां कम से कम 20 आइसोलेशन बेड और आईसीयू होंगे जो कोविड-19 के मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे.
सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में होंगे 20 आइसोलेशन बैड, आरक्षित रखने के दिए निर्देश
मध्यप्रदेश में और भोपाल में बढ़ते मरीजों को संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में कम से कम 20 आइसोलेशन बेड और आईसीयू के आदेश दिए हैं.
कलेक्टर ने दिए आदेश सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पताल मे होगें 20 आइसोलेशन बैड
इसके साथ ही प्रशासन ने शहर के मैरिज गार्डन को भी अधिकृत करने की तैयारी कर ली है. तमाम मैरिज गार्डन में टेंट लगाकर संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा. बता दें भोपाल मे 54 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें से 14 मरीज सिर्फ आज के आज मिले हैं जिसके बाद मध्यप्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 230 हो गई है. आने वाले समय में और भी कोरोना मरीज बढ़ सकते हैं, जिसे ध्यान मे रखते हुए प्रशासन सभी एहतियात के तौर पर कदम उठा.