भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (Ajay Singh) ने बीजेपी में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. अजय सिंह ने ट्वीट (Tweet) कर कहा है कि "जो लोग भी यह कयास लगा रहे हैं कि मैं बीजेपी में जा सकता हूं, वो इस काल्पनिक विचार को खत्म कर दें, मेरी आत्मा कांग्रेसी है." अजय सिंह ने इस ट्वीट में साफ कर दिया है कि वे बीजेपी ज्वॉइन नहीं करेंगे.
अजय सिंह ने ट्वीट कर कयासों पर लगाया विराम
अजय सिंह (Ajay Singh) ने अपने ट्वीट में लिखा कि "लोकतंत्र में वैमनस्य का कोई स्थान नहीं है. सौजन्यता का यह अर्थ कतई नहीं लगाना चाहिए कि मैं कांग्रेस छोड़ रहा हूं. जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि मैं बीजेपी में जा सकता हूं, उन सभी से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे इस कल्पनाशील विचार को त्याग दें. मेरी प्रतिबद्धता कांग्रेस पार्टी के साथ है."
नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के बाद उठे थे सवाल
पिछले दिनों 2 दिन के भीतर अजय सिंह (Ajay Singh) और नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) की दो बार मुलाकात होने के बाद सियासी गलियारों में खबरें बनने लगी थी कि अजय सिंह कांग्रेस छोड़ सकते हैं. अपने जन्मदिन के दो दिन पहले अजय सिंह नरोत्तम मिश्रा से उनके बंगले पर जाकर मिले थे. अजय सिंह के जन्मदिन के दिन नरोत्तम मिश्रा अजय सिंह के बंगले पर बधाई देने पहुंचे थे. नरोत्तम मिश्रा और अजय सिंह की मुलाकात ने उनके कांग्रेस छोड़ने के कयासों को हवा दे दी थी.
मुर्गे के Birthday पार्टी में Doggy को निमंत्रण! काजू-कतली के साथ परोसा गया श्रीखंड