भोपाल।अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की कानूनी मामलों से जुड़ी समस्याओं से रूबरू होने प्रदेश भर के अजाक थानों के जांच अधिकारी सांची के एक गांव पहुंचेंगे. दरअसल पुलिस मुख्यालय का अनुसूचित जाति कल्याण विभाग साल में दो बार एससी-एसटी वर्ग के प्रति संवेदनशीलता के विषय पर सेमिनार आयोजित करती है, लेकिन पहली बार प्रदेश भर के एडिशनल एसपी स्तर के जांच अधिकारी सांची के गुलगांव पहुंचेंगे और लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में बात करेंगे.
सांची के इस गांव में जुटेंगे अजाक थानों के जांच अधिकारी, देंगे कानूनी सलाह - Sanchi
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की कानूनी मामलों से जुड़ी समस्याओं से रूबरू होने प्रदेशभर के अजाक थानों के जांच अधिकारी सांची के एक गांव पहुंचेंगे.
सहायक पुलिस निरीक्षक अजाक विजय खत्री ने बताया कि यह पहला मौका होगा. जब अजाक थाने में एससी-एसटी वर्ग से जुड़े मामलों की जांच करने इंस्पेक्टर से एएसपी स्तर तक के अधिकारी गांव में जाएंगे और इस वर्ग की महिलाओं और पुरुषों से चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रति संवेदनशीलता विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार का शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी करेंगे. इसका समापन पुलिस महानिदेशक वीके सिंह करेंगे.
9 और 10 जनवरी को सांची में आयोजित इस कार्यक्रम में बचाव पक्ष के वकीलों को भी बुलाया गया है. वकील पुलिस अधिकारियों को बताएंगे की जांच में किन कमियों की वजह से आरोपी पक्षों को कोर्ट में फायदा मिल जाता है.