भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एयर कनेक्टीविटी (Bhopal Air Connectivity) के मामले में ग्वालियर, इंदौर से पिछड़ गया है. पिछले दिनों में मध्यप्रदेश में उड़ान योजना (MP Flying Scheme) के तहत 44 फ्लाइटें (New Flights MP) शुरू हुईं, लेकिन इसमें भोपाल से एक भी फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी. सबसे ज्यादा फ्लाइट ग्वालियर (Number of Flights in Gwalior) से 22 शुरू हुई हैं. जबकि जबलपुर से 16 और इंदौर से 6 फ्लाइट शुरू की गईं. भोपाल से कोलकाता (Bhopal To Kolkata Flight), जम्मू, अहमदाबाद के बीच सीधे उड़ान अब तक शुरू नहीं हो पाईं. स्पाइस जेट का बेस स्टेशन (Spice Jet Base Station) पहले ही बंद हो चुका है.
भोपाल से इन शहरों के बीच सीधी उडान
अभी भोपाल से दिल्ली, मुंबई के अलावा बेंग्लुरू, पुणे, हैदराबाद (Bhopal To Hyderabad Flight) और इलाहाबाद (Bhopal To Allahabad Flight) तक सीधी उड़ान है. कोलकाता, जम्मू, अहमदाबाद के लिए भोपाल से कोई उड़ान नहीं है. हालांकि आगामी 20 सितंबर से इंडिगो (Indigo Flight) की अहमदाबाद और आगरा की फ्लाइट शुरू होनी है. भोपाल के मुकाबले देखा जाए तो ग्वालियर सीधी कनेक्टिविटी (Gwalior Air Connectivity) के मामले में आगे हो गया है. वहीं भोपाल से दुबई (Bhopal To Dubai Flight) के बीच उड़ान भी अभी तक शुरू नहीं हो सकी है.
भोपाल में बढ़ी पैसेंजर्स की संख्या
भोपाल से पिछले साल की अपेक्षा एयर पैसेंजर्स (Air Passengers) की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी हुई है. जुलाई 2020 में भोपाल से 14 हजार 438 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए हवाई यात्रा की थी, जबकि इस साल जुलाई 2021 में 48 हजार 68 यात्रियों ने हवाई यात्रा की है. इसी तरह पिछले साल अप्रैल से जुलाई के बीच 30 हजार यात्रियों ने हवाई यात्रा की थी, जबकि इस साल यात्रियों की संख्या बढ़कर इन चार माह में 1 लाख 24 हजार 816 पहुंच गई है.
एयर इंडिया की फ्लाइट अभी तक नहीं हुई शुरू
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया मैनेजमेंट कमेटी (Travel Agent Association of India Management Committee) के सदस्य सुनील नोटानी कहते हैं कि कोरोना काल के दौरान बंद हुई एयर इंडिया (Air India Jaipur Flight) की जयपुर, रायपुर फ्लाइट भी अभी तक शुरू नहीं हो सकी है. इंडिगो ने लखनऊ और कोलकाता तक डायरेक्ट फ्लाइट पहले ही बंद कर दी है. हालांकि अभी तक इसका नया शेड्यूल (New Schedule of Bhopal Flights) जारी नहीं हो पाया है.
कोलकाता, लखनऊ और दुबई के लिए मिले भोपाल को फ्लाइट
भोपाल में एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए मुहिम चलाने वाली संस्था सपोर्ट भोपाल फाॅर एयर कनेक्टिविटी (Support Bhopal for Air Connectivity) की फाउंडर मेंबर प्राची बलुआपुरी कहती हैं कि भोपाल में एयर ट्रैफिक (Air Traffic Bhopal) का ग्रोथ रेट प्रदेश में सबसे ज्यादा है. पिछले बीते दो साल 2018 और 2019 में फ्लाइट बढ़ने के बाद एक भी बार ऐसा नहीं हुआ, जब फ्लाइट खाली गई हों. हमने एक साल में 190 फीसदी का ग्रोथ रेट लिया था.