भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस से जुड़े अनुशासनहीनता के मामलों को लेकर एआईसीसी ने एक कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी अनुशासनहीनता के मामलों पर विचार करेगी और कार्रवाई तय करेगी. इस कमेटी का अध्यक्ष भरत सिंह को बनाया गया है.
अनुशासन समिति का हुआ गठन
भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस से जुड़े अनुशासनहीनता के मामलों को लेकर एआईसीसी ने एक कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी अनुशासनहीनता के मामलों पर विचार करेगी और कार्रवाई तय करेगी. इस कमेटी का अध्यक्ष भरत सिंह को बनाया गया है.
अनुशासन समिति का हुआ गठन
एआईसीसी के अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश में अनुशासनहीनता के मामलों के निपटारे के लिए इस समिति का गठन किया है. 8 सदस्य समिति का अध्यक्ष भरत सिंह को बनाया गया है. वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस के मौजूदा वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा विनय दुबे, नन्हे लाल धुर्वे, अजीता बाजपाई पांडे, बाबूलाल सोलंकी, सैयद साजिद अली और रामेश्वर पटेल को सदस्य बनाया गया हैं.
हजारीलाल रघुवंशी के निधन के बाद भंग हो गई थी अनुशासन समिति
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हजारीलाल रघुवंशी के निधन के बाद अनुशासन समिति भंग कर दी गई थी. बता दें कि, हजारीलाल रघुवंशी अनुशासन समिति के अध्यक्ष थे. उनके निधन के चलते करीब एक साल से अनुशासनहीनता से जुड़े मामले लंबित पड़े हुए थे. हाल ही में उपचुनाव के दौरान भी अनुशासनहीनता की कई शिकायतें सामने आई थी. हालांकि अब अनुशासन समिति का गठन किया जा चुका है. माना जा रहा है कि संगठन के पुनर्गठन के पहले अनुशासन समिति सभी मामलों पर विचार-विमर्श करेगी.