मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र का कृषि मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, बेहतर व्यवस्था के दिए निर्देश - KAMAL PATEL

भोपाल में बन रहे राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र (SIAET) का प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने औचक निरीक्षण किया, जहां संस्थान को अत्यंत उपयोग बनाने के लिए बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए.

Agriculture Minister kamal patel inspected SIAET
कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Jun 25, 2020, 9:03 AM IST

भोपाल। राजधानी के भदभदा रोड स्थित बरखेड़ी कला में बन रहे राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान (SIAET) का प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस संस्थान को अधिक उपयोगी बनाने के लिए बेहतर काम किया जाए. हालांकि अब तक किए गए कार्यों पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया है.

व्यवस्थाओं में हो रही कमियों को किया जाए दूर

इस संस्थान के औचक निरीक्षण के दौरान किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने अधिकारियों को कहा कि भदभदा रोड स्थित राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संस्थान में प्रशिक्षण की भी बेहतर व्यवस्थाएं होनी चाहिए और जो लोग यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आएंगे उन्हें भी बेहतर व्यवस्था मिलनी चाहिए.

राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान स्वशासी स्तर पर कृषि प्रबंधन के क्षेत्र में राज्य स्तरीय नोडल प्रशिक्षण संस्थान के रूप में कार्य कर रहा है. विस्तार प्रबंधन के क्षेत्र में सार्वजनिक और निजी दोनों ही क्षेत्र के कृषि विस्तार कार्यकर्ताओं के लिए क्षमता विकास में सहायता के साथ ही संस्थान कृषि एवं समवर्गीय विभागों के जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details