भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में दोनों ही दल हर पल एक नया रंग दिखा रहे हैं. दोनों ही दलों के नेता सत्ता पर काबिज होने के लिए तमाम दाव-पेंच लड़ा रहे हैं. विधानसभा सत्र को लेकर जारी हुई अधिसूचना में फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहीं होने के चलते नरोत्तम मिश्रा और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव फिर राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने पहुंचे थे.
पहले दिन की कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहीं, BJP नेता फिर पहुंचे राजभवन - gopal bhargav
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्र एक बार फिर प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे हैं.
फिर राज्यपाल से मिलने पहुंचे गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्र
राज्यपाल से मुलाकात के बात मीडिया से बात करते हुए गोपाल भार्गव ने बताया कि कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट को शामिल नहीं किया जाना दूख की बात है. यह पूरी तरह से असंवैधानिक है. हम इसी को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन देने आए हैं कि आपके स्पष्ट आदेशों का उल्लंघन हुआ है. राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि सरकार लगातर फ्लोर टेस्ट से बचने की कोशिश कर रही है, इसे लेकर शीघ्र ही सख्त कदम उठाए जाएंगे.
Last Updated : Mar 15, 2020, 11:54 PM IST