मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

HC से जमानत के बाद बोले आरिफ मसूद- 'नहीं बिगड़ने दूंगा मध्य प्रदेश की गंगा जमुनी तहजीब'

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आपने बाहर का नजारा देखा होगा कि जो इल्जाम सरकार ने मेरे ऊपर लगाया था कि मैंने भड़काऊ भाषण दिया था. तो बाहर मेरी बहन ने मेरी आरती कर रही थी. जिससे यह साबित हुआ कि भोपाल की जनता ने कम से कम उस इल्जाम को नकार दिया.

Congress MLA Arif Masood
मीडिया से रूबरू हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद

By

Published : Nov 28, 2020, 11:12 AM IST

भोपाल। धार्मिक भावनाएं भड़काने जैसे गंभीर आरोपों में घिरे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जमानत मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ता को कितना भी डराने का प्रयास कर लें, लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता गांधीवादी तरीके से अपनी लड़ाई लड़ने में माहिर है. वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार को यह मानना चाहिए कि हम उस पार्टी के सदस्य हैं, जिसने जंग-ए-आजादी की लड़ाई इस देश को आजाद कराने के लिए लड़ी है. आज भी हम लोग हाथ में तिरंगा लेकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ेंगे.

मीडिया से रूबरू हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद

मेरी बहनों ने मेरी आरती उतार कर मेरे ऊपर लगे इल्जाम को नकारा

आरिफ मसूद ने कहा कि मैं सबको साथ लेकर चलने वाला हूं. मेरी विचारधारा कुछ इस तरह है. न्यायालय ने जो अग्रिम जमानत दी है. मैं उसका बहुत धन्यवाद देता हूं. कांग्रेस के सभी नेताओं का धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया, आरिफ मसूद ने कहा कि मेरा संदेश गलत नहीं था, लेकिन सरकार बदले की भावना के चलते मेरे पीछे लग गई थी और मुझे डराना चाहती थी.

मध्यप्रदेश की गंगा जमुनी तहजीब बिगड़ने नहीं दूंगा-मसूद

आरिफ मसूद ने कहा कि निश्चित रूप से अभी जमानत मिली है. हम घबराने और पीछे हटने वाले लोग नहीं हैं. न्याय व्यवस्था पर हमको विश्वास है. मैं आपके माध्यम से भोपाल और मध्य प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि मध्यप्रदेश की गंगा जमुनी तहजीब को न कल बिगड़ने दिया था, न आगे बिगड़ने दूंगा. जो काम पहले करते आया हूं, उसी ताकत के साथ काम करता रहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details