मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कोरोना से निपटने के लिए सलाहकार समिति गठित, कैलाश सत्यार्थी और निर्मला बुच शामिल

MP में कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार के द्वारा अलग अलग स्तर पर टीम बनाई गई है, तो अब इस महामारी और इससे उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए राज्य शासन ने सलाहकार समिति का गठन कर दिया है. इस समिति में कैलाश सत्यार्थी और निर्मला बुच को भी शामिल किया गया है.

Advisory Committee to deal with Corona in MP
MP में कोरोना से निपटने को गई सलाहकार समिति

By

Published : Apr 18, 2020, 12:00 AM IST

भोपाल। MP में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी जारी है. प्रदेश के इंदौर, उज्जैन और भोपाल में संक्रमण का खतरा अभी भी बरकरार है. प्रदेश में फैल रही इस महामारी को रोकने के लिए सरकार के द्वारा अलग अलग स्तर पर टीम बनाई गई है, तो अब इस महामारी और इससे उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए राज्य शासन ने सलाहकार समिति का गठन कर दिया है.

कोरोना महामारी और इससे उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए राज्य शासन ने सलाहकार समिति का गठन किया गया है

राज्य शासन के द्वारा गठित की गई इस सलाहकार समिति में समाज के कई प्रबुद्ध जनों को शामिल किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव विकास मिश्रा के द्वारा सलाहकार समिति गठित किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं.

जिसमें बताया गया है कि राज्य में व्याप्त कोरोना महामारी और उससे उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए राज्य शासन कि समय-समय पर जन हितकारी और नीतिगत मामलों पर सलाह देने के लिए इतवारा सलाहकार समिति गठित की जाती है. इस समिति के संयोजक अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मध्यप्रदेश शासन होंगे.

समिति के सदस्य

  1. कैलाश सत्यार्थी
  2. निर्मला बुच
  3. सरबजीत सिंह
  4. रामेंद्र सिंह
  5. नवल किशोर शुक्ला
  6. जितेंद्र जामदार
  7. अध्यक्ष मध्य प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन
  8. दीपक शाह
  9. निशांत खरे
  10. मुकेश मोड़
  11. राजेश सेठी
  12. अभिजीत देशमुख
  13. एसपी दुबे
  14. मुकुल तिवारी
  15. प्रदेश अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details