मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आचार्य बालकृष्ण का डॉक्टर्स को Challenge, दूंगा हर सवाल का जवाब - said that Ayurvedic medical practice is effective in treatment

योग गुरु रामदेव द्वारा एलोपैथी चिकित्सा पर दिए गए उनके बयान के बाद देश भर में उनका विरोध शुरू हो गया है. बाबा रामदेव के बचाव में उतरे उनके सहयोगी पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि वो डॉक्टरों के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं. उनके पास डाटा है कि कोरोनिल से लाखों लोग ठीक हुए हैं.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : May 27, 2021, 9:55 AM IST

Updated : May 27, 2021, 10:27 AM IST

हरिद्वार/भोपाल। योग गुरु बाबा रामदेव और IMA के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथी चिकित्सा पद्धति पर दिए गए बयान पर घमासान मचा हुआ है. वहीं पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, बाबा रामदेव के बचाव में आगे आए हैं. आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को कोरोना के इलाज में कारगर बताया है. बालकृष्ण द्वारा दावा किया गया है कि कोरोनिल से लाखों मरीज ठीक हुए हैं और इसका पूरा डाटा हमारे पास है.

क्या है Black fungus और क्या हैं इसके symptoms

बाबा रामदेव का बचाव

कोरोनिल पर किए गए शोध और प्रमाण हमारे पास हैं, यदि कोई चाहता है तो देश के विद्वान चिकित्सकों की एक कमेटी बनाई जाए और उन्हेंं पतंजलि योग संस्थान भेजा जाए. कमेटी सदस्यों को हम सभी प्रमाण दिखाएंगे और उनके जितने भी सवाल होंगे उनका जवाब भी दिया जाएगा. बाबा रामदेव द्वारा दिए एलोपैथी चिकित्सा पर दिए गए बयान के बाद बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एलोपैथी चिकित्सा से जुड़े पूरे देश भर के डॉक्टर बाबा रामदेव के विरोध में खड़े हो गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री के हस्तक्षेप के बाद बाबा रामदेव ने अपनी तरफ से बयान के लिए खेद प्रकट किया था, लेकिन डॉक्टर आर-पार के मूड में नजर आ रहे हैं.

बाबा रामदेव के बचाव में आए आचार्य बालकृष्ण

पढ़ें:रामदेव के ठेंगे पर कोरोना कर्फ्यू के नियम, रोज जुटा रहे हजारों की भीड़, प्रशासन बेखबर

बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने डॉक्टरों को चैलेंज दिया है कि उनके द्वारा एक टीम का गठन किया जाए और टीम पतंजलि योगपीठ आकर उनसे सवाल करें. वे उनके हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं.

Last Updated : May 27, 2021, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details