मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल नाबालिग रेप-मर्डरः कोर्ट में मुकरा आरोपी, बोला- निर्दोष हूं, मैंने कुछ नहीं किया - mp news

भोपाल में नाबालिग की रेप के बाद के करने वाले आरोपी विष्णु ने कोर्ट में बयान दर्ज कराया, लेकिन इस दौरान वह अपने बयान से पलट गया. बताया जा रहा है कि 8 जुलाई तक इस मामल में फैसला आ सकता है.

भोपाल जिला न्यायालय

By

Published : Jul 5, 2019, 12:10 AM IST

भोपाल। कमला नगर थाना क्षेत्र की बस्ती में हुए नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में गुरूवार को आरोपी का जिला अदालत में बयान दर्ज किया गया. कोर्ट के सामने आरोपी अपने बयानों से पलट गया, जबकि गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया था. कोर्ट के सामने अपने बयानों से पलटते हुए उसने कहा कि वह निर्दोष है और उसने कुछ नहीं किया है.

मांडवा बस्ती रेप मामले का आरोपी कोर्ट में अपने बयानों से पलटा
राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी विष्णु ने कोर्ट में कहा कि वह निर्दोष है और उसने कुछ नहीं किया है, जबकि गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया था. आज कोर्ट में आरोपी विष्णु से 192 सवाल पूछे गए, इससे पहले कोर्ट में विवेचना अधिकारी और डीएनए एक्सपर्ट के बयान दर्ज किए गए थे. माना जा रहा है कि इस मामले में 8 जुलाई को बड़ा फैसला आ सकता है.ये है मामलाबता दें कि हाल ही में कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित मांडवा बस्ती से एक बच्ची लापता हो गई थी और दूसरे ही दिन सुबह उसकी लाश घर के पास नाले में मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये साफ हुआ था कि बच्ची के साथ बलात्कार किया गया है और दम घुटने से उसकी मौत हुई है, जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल करते हुए पड़ोस में ही रहने वाले विष्णु को इस मामले में गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details