भोपाल नाबालिग रेप-मर्डरः कोर्ट में मुकरा आरोपी, बोला- निर्दोष हूं, मैंने कुछ नहीं किया - mp news
भोपाल में नाबालिग की रेप के बाद के करने वाले आरोपी विष्णु ने कोर्ट में बयान दर्ज कराया, लेकिन इस दौरान वह अपने बयान से पलट गया. बताया जा रहा है कि 8 जुलाई तक इस मामल में फैसला आ सकता है.
भोपाल जिला न्यायालय
भोपाल। कमला नगर थाना क्षेत्र की बस्ती में हुए नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में गुरूवार को आरोपी का जिला अदालत में बयान दर्ज किया गया. कोर्ट के सामने आरोपी अपने बयानों से पलट गया, जबकि गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया था. कोर्ट के सामने अपने बयानों से पलटते हुए उसने कहा कि वह निर्दोष है और उसने कुछ नहीं किया है.