भोपाल। शाहपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक आरोपी को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक बिहार का रहने वाला है.आरोपी के पास से पांच रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं.
5 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त
पुलिस ने आरोपी के पास से पांच रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि और भी पूछताछ की जाएगी, जिससे कि मामले में पता लग पाए कि आरोपी कहां से इंजेक्शन ला रहा था. पुलिस का कहना है आरोपी से पूछताछ जारी है, इस मामले का तार कोलार मामले से भी जुड़ता दिख रहा है.