भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद थाने में 27 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां युवक द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शादी के नाम पर युवती से दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार - Accused arrested in Molestration case
राजधानी भोपाल में युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पीड़िता के मुताबिक आरोपी उससे शादी करने के नाम पर दुष्कर्म करता रहा, जब उसने शादी की बात कही, तो उसने साफ इनकार कर दिया. शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
दरअसल आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया था. इसके बाद जब युवती ने उससे शादी करने के लिए कहा, तो उसने साफ इंकार कर दिया.
ऐसे में पीड़ित युवती ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गए आरोपी दिव्यांश जोशी की मुलाकात पीड़िता से पढ़ाई के दौरान हुई थी