मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में ABVP प्रदेश भर में चलाएगी हस्ताक्षर अभियान - CAA के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान

खंडवा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 52वें अधिवेशन का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के कार्यकर्ता शामिल हुए. ABVP के प्रदेश मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी अभियानों, CAA समेत तमाम मुद्दों पर मीडिया से चर्चा की.

ABVP will run signature campaign in support of CAA across the state in bhopal
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

By

Published : Jan 7, 2020, 12:50 PM IST

भोपाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 52वां अधिवेशन खंडवा में संपन्न हुआ. अधिवेशन में कई प्रस्ताव पारित किए गए और आगामी दिनों में शुरू होने वाले अभियानों के बारे में भी चर्चा की गई. इस दौरान ABVP प्रदेश मंत्री ने सीएए पर कांग्रेस के विरोध को गलत बताया और वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी की निंदा की.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 52वां अधिवेशन

ABVP के प्रदेश मंत्री नीलेश सोलंकी ने बताया कि इस अधिवेशन में प्रदेश के वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य के साथ ही और भी प्रस्ताव पारित किए गए हैं. परिषद् पूरे प्रदेश में स्कूल बेल अभियान की शुरुआत करेगी. जिसके तहत ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया जाएगा, जिनकी हालत बेहद खराब है. इन स्कूलों को सुधारने की जिम्मेदारी ABVP लेगा.

नागरिकता संशोधन कानून पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री ने कहा कि ABVP सीएए के समर्थन में प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान चलाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details