मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ की गैर-मौजूदगी में प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर पीसीसी पर फहराएंगे तिरंगा - कमलनाथ इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे

प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की गैर-मौजूदगी में मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद सीएम कमलनाथ के संदेश का वाचन होगा.

chandraprabhash shekhar will unfurl the tricolor
चंद्रप्रभाष शेखर कांग्रेस कार्यालय पर फहराएंगे तिरंगा

By

Published : Jan 25, 2020, 5:47 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की गैर-मौजूदगी में मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश भर में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए अपनी सभी जिला इकाइयों और ब्लॉक इकाइयों को निर्देश दिए हैं. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की गैर-मौजूदगी में मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद सीएम कमलनाथ के संदेश का वाचन होगा.

चंद्रप्रभाष शेखर कांग्रेस कार्यालय पर फहराएंगे तिरंगा


मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ गणतंत्र दिवस पर इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे. उनकी गैर-मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर 26 जनवरी को सुबह 8:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे.


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे. हमने गणतंत्र दिवस पर समस्त कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को निर्देशित किया है कि वो उल्लास और उमंग के साथ गणतंत्र दिवस मनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details