आकाश की रिहाई पर बोले मंत्री पीसी शर्मा, 'फिर से ऐसी स्थिति बनी तो संडे को भी नहीं छूट पायेंगे' - कानून मंत्री
आकाश विजयवर्गीय के जेल से छूटने पर कानून एवं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने अपने बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि 'फिर से ऐसी स्थिति बनती और आरोप सिद्ध होता है तब रविवार को भी रिहाई नहीं मिलेगी.'
सम्मान समारोह में मंत्री पी.सी. शर्मा
भोपाल। राजधानी भोपाल में रविवार को हुए एक अलंकरण समारोह में अलग-अलग क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा पहुंचे और सभी सम्मानितों को शुभकामनाएं दी, इस दौरान जनसंपर्क मंत्री ने आकाश विजयवर्गीय के मामले पर भी बात की.