भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बिजली कटौती को लेकर बिजली विभाग के महाप्रबंधक से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर प्रियव्रत सिंह की जगह मैं ऊर्जा मंत्री होता, तो बिजली कटौती करने वाले कर्मचारियों को सीधा जेल भेज देता.
अगर मैं ऊर्जा मंत्री होता तो बिजली कटौती करने वाले कर्मचारियों को सीधे जेल भेज देता- आरिफ मसूद - बीजेपी
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बिजली कटौती को लेकर बिजली विभाग के महाप्रबंधक से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अगर प्रियव्रत सिंह की जगह मैं ऊर्जा मंत्री होता, तो बिजली कटौती करने वाले कर्मचारियों को सीधा जेल भेज देता.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बिजली कटौती को लेकर कहा कि यह कांग्रेस सरकार और सीएम कमलनाथ को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि बिजली विभाग में अभी भी पुराने अधिकारी कर्मचारी हैं, जो बीजेपी के इशारों पर काम करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कहीं न कहीं बिजली कटौती बीजेपी की साजिश है. और बिजली कटौती करने वाले कर्मचारियों पर मुकदमे दर्ज होने चाहिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली कटौती को राजनीतिक मुद्दा न बनाकर इसे जल्द से जल्द ठीक करने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के महाप्रबन्धक ने हमें पांच घंटे के मेंटेनेंस की बात कही है, अगर इसके बाद भी यह समस्या ठीक नहीं होती है तो कटौती करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे.