भोपाल। राजधानी में पिछले कुछ महीनों से प्रमुख चौराहों पर लगे टावरों पर चढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं. अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां सोमवार को मानसरोवर चौराहे पर लगे टावर पर नशे की हालत में एक युवक चढ़ गया. जिसके बाद उसे कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया.
नशे की हालत में टावर पर चढ़ा युवक, कड़ी मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे - एमपी न्यूज
नशे की हालत में एक शख्स मानसरोवर चौराहे पर लगे टावर पर चढ़ गया. जिसकी सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम पर पहुंची. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया.
DRUNKER
दरअसल, सोमवार को एक युवक नशे की हालत में मानसरोवर चौराहे पर लगे टावर पर चढ़ गया. जिसकी सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम पर पहुंची. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया. इस दौरान चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब कोई व्यक्ति टावर पर चढ़ा हो. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.