भोपाल।राजधानी भोपाल के ऐशबाग (Aishbagh) इलाके में एक 7 वर्षीय नाबालिग की सड़क पर गिरने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग किसी दूसरे व्यक्ति के आम के पेड़ पर पत्थर मारने के बाद भाग रहा था, उस दौरान उसे अचानक चक्कर आ गया और वह सड़क पर गिर गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
- हमीदिया अस्पताल में नाबालिग ने तोड़ा दम
जानकारी के मुताबिक, बच्चे की मौत अंदरुनी चोट लगने के कारण हुई है और जब वह गिरा था तो उसके मुंह के अंदर चोट लग गई जिसके बाद वह बेहोश हो गया था. हालांकि, बच्चे को देखने के बाद लोगों ने उसे होश में लाने की कोशिश की और उसे हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.