MP Weather Update बूंदाबादी के साथ बढ़ेगी ठंड, जाने कैसा रहेगा मौसम
पिछले चौबीस घंटों में मध्यप्रदेश के खरगोन, बैतूल, खंडवा, बड़वानी, इंदौर समेत छिन्दवाड़ा और सिवनी जिलों में बारिश दर्ज की गई. जिसके चलते इन जिलों के साथ आसपास के जिलों में भी तापमान सर्द भरा रहा. मध्य प्रदेश के मौसम में चक्रवाती तूफान और अरब सागर पर तैयार हुए लो प्रेशर का असर देखने को मिल रहा है.आज भी 16 दिसंबर शुक्रवार को कई जिलों में बूंदाबादी के आसार जताए गए हैं.
अभी तक तो ठगी के लिए इंदौर ही जाना जाता था. अब सागर में एक बहुत ठगी के मामले ने सबको चौंका दिया है. यह ठगी शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर की गई थी. "इस ठग्स ऑफ गैंग" ने अपने अलग-अलग बैंकों में कुल 163 खाता धारकों से सवा 5 करोड़ रुपए जमा कराए थे. धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित ने अपने परिवार के नाम से जमा किए गए 1 करोड़ 70 लाख रुपए में से 40 लाख रुपए की मांग की. पैसा वापस न मिलने पर उसने मोतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
हनुमान अष्टमी पर उज्जैन में बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार, पवन पुत्र के दिव्य रूप में दिए दर्शन
शुक्रवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. हनुमान अष्टमी पर भगवान महकाल ने पवन पुत्र का धरा रूप. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन,अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया.
Mission MP 2023 Saal Chunavi Hai: प्रदेश में माननीयों से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक माननीय का विवाद खत्म होता है तो दूसरे विवादों में घिर जाते हैं. किसी माननीय पर छेड़खानी का आरोप लगा, तो किसी पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र का. कोई फरार है तो किसी की विधायकी संकट में हैं. विवादित माननीयों की इस सूची में पक्ष छूटा ना विपक्ष. यही वजह है कि, दोनों ही पार्टियां इन मामलों को तूल नहीं दे रही हैं. विवादों की सूची में ताजा नाम शिवराज सरकार में उद्योगमंत्री राजवर्द्धन सिंह दत्तीगांव का जुड़ गया है. वायरल हुए वीडियो में युवती ने माननीय को रेपिस्ट तक बता दिया. विवादों की इस फेहरिस्त में किस-किस माननीय के नाम जुड़ गए हैं आइए इस रिपोर्ट में देखते हैं.
भूपेंद्र सिंह का दिग्विजय पर बड़ा बयान, बताया षड़यत्रकारी, भ्रम फैलाने वाला नेता
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सागर जाने वाले हैं, जिसको लेकर सियासत शुरू हो गई है. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्या वे बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर जाकर भी मुलाकात करेंगे. बता दें कांग्रेस 17 दिसंबर से बड़ा आंदोलन करने जा रही है, कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के राज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए हैं. वहीं भूपेंद्र सिंह ने भी कहा है कि सवा साल में कांग्रेस की सरकार में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान किया गया.