मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हड़ताल पर 70,000 पंचायतकर्मी! संयुक्त मोर्चे और मंत्री की बैठक में नहीं बन पाई बात

प्रदेश के 70 हजार पंचायतकर्मी आज अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए हैं. पंचायत मंत्री और पंचायत संयुक्त मोर्चा के बीच चली वार्ता विफल होने के साथ ही इन पंचायतकर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है.

70,000 panchayat workers on indefinite strike
बेनतीजा रही बात

By

Published : Jul 22, 2021, 11:28 AM IST

Updated : Jul 22, 2021, 2:40 PM IST

भोपाल। भोपाल में ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री की एक घंटे संयुक्त मोर्चा से चली बातचीत बेनतीजा रही. इसके बाद पंचायत मोर्चा ने फैसला लिया है कि वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ रहे हैं. 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मैदान में डटे पंचायत कर्मी साफ कह रहें हैं कि सरकार से मुंहजुबानी नहीं बल्कि अब लिखित आश्वासन चाहिए. इनकी प्रमुख मांगों में से एक ग्राम रोजगार सहायकों को पूर्णकालिक सहायक के तौर पर पहचान देने की है.

नहीं बनी बात
नहीं बनी बातपंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के बुलावे पर 18 संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष मंत्री से मिले. संयुक्त मोर्चा की 1 घंटे बातचीत हुई मंत्री और मोर्चा की बातचीत को लेकर कुछ मुद्दों पर सहमति बनी लेकिन मोर्चा चाहता है कि उन मांगों को लिखित में आदेश सरकार दे जिसमें सरकार पर आर्थिक बोझ नहीं आ रहा है. मोर्चा का कहना है कि वह आश्वासन पर हड़ताल वापस नहीं लेंगे जब तक लिखित मांग ना मान ली जाए.अड़ गई मोर्चा

मोर्चा का आरोप है की उनकी मांगों को लेकर जब चर्चा हुई तो उसमें ना तो प्रमुख सचिव ना विभागीय सचिव ना ही कमिश्नर मौजूद रहे. इससे कम में बात नहीं होगी. वो चाहते हैं की सीएम को भी इस जद में शामिल किया जाए.

पंचायत कर्मियों ने कहा है कि इसके विरोध प्रदेश के 52 जिलों की पंचायतें हड़ताल पर जा रही हैं. हालांकि पंचायत मंत्री ने बैठक के बाद कहा कि सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है कुछ मुद्दे हैं जिस पर मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगा, अब पंचायत कर्मी हड़ताल पर नहीं जा रहे हैं.

रोजगार सहायकों ने भी खड़े किए हाथ

पंचायत कर्मियों के साथ-साथ तकरीबन 23 हज़ार रोजगार सहायक भी काम पर नहीं जाएंगे. रोजगार सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोशन परमार का कहना है कि सरकार 13 संघों के अध्यक्षों पर दबाव बना रही है. कह रही है कि वल्लभ भवन में उनके खिलाफ फ़ाइल तैयार हो रही है. उन पर जल्द कार्रवाई होगी, लेकिन अब रोजगार सहायक भी अपनी मांगों को लेकर कह रहे हैं कि सरकार ने उनके साथ छलावा किया है. जब वह भर्ती हुए थे तो उन्हें पूर्णकालिक रोजगार सहायक के रूप में रखा गया. उनको पूर्णकालिक दर्जा नहीं दिया गया. इसे लेकर भी रोजगार सहायक खासे नाराज हैं और अब सरकार की खिलाफत करने मैदान में कूद गए हैं

संयुक्त मोर्चा ने मांग की है कि सरकार को मांगे पूरी करने में 15 से 20 दिन का समय लगता है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव की उपस्थिति में एक एक संगठन की मांगों पर अलग-अलग चर्चा करें तभी आंदोलन और मांगों का हल निकल निकलेगा.


कुल 12 सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत कर्मी मैदान में है. इसमें 5 जून 2018 की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है. जिसके तहत रोजगार सहायकों को तत्कालीन समय शिवराज सरकार ने नियमितीकरण की कार्रवाई का भरोसा दिलाया था लेकिन वो भी ठंडे बस्ते में है.
इनके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर और मनरेगा सहित समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों की मांगे भी लंबित हैं.

Last Updated : Jul 22, 2021, 2:40 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details