मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 दिन में पुजारी सहित 6 हुए कोरोना संक्रमित, ढाई माह का बच्चा भी पॉजिटिव

भोपाल जिले की बैरसिया तहसील आज तीन नए लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, इनमें एक पुजारी और दो उस परिवार के लोग हैं, जहां से दो तीन पहले तीन लोग संक्रमित पाए गए थे. ये सभी पॉजिटिव मरीज शहर के हाटस्पॉट तलैया चौक के रहने वाले हैं.

Bhopal  News
Bhopal News

By

Published : Aug 8, 2020, 4:58 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है, इससे भोपाल का बैरसिया तहसील भी अछूता नही है. बैरसिया में लगातार कोरोना वायरस के केस मिल रहे हैं. कोरोना के इस कहर ने एक पुजारी सहित परिवार के 6 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिनमें एक ढाई माह का मासूम बच्चा भी शामिल है. यह सभी लोग बैरसिया के सबसे बड़े कोरोना हाटस्पॉट बने उभरे तलैया चौक के रहने वाले हैं.

शनिवार को राजधानी में कोरोना के 152 नए मरीज मिले, वहीं 42 लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं, जिनमें तलैया चौक बैरसिया में एक ही घर में 3 पेशेन्ट मिले हैं, जबकि 2 दिन पहले भी इसी घर में 3 पेशेन्ट मिले थे. इसी के साथ तलैया चौक बैरसिया का अब तक का सबसे बड़ा कोरोना हॉट स्पॉट बनकर कर उभरा है. यहां पर पिछले 10 दिन के अंदर कोरोना संक्रमण के 10 मामले सामने आ चुके हैं.

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बैरसिया पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और हर स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम का लगातार प्रयास कर रहा है. चाहे बात सैनेटाइजेशन की हो या फिर सैंपलिंग की या फिर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की, प्रशासन अपनी और से कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और इसके लिए एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव लगातार निरीक्षण कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले और मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details