भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटों के दौरान 59 कोरोना वायरस के नए मरीज मिले हैं, इसके साथ ही भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 1356 हो गया है. मंगलवार को मिले संक्रमितों में 2 साल के 2 बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं हनुमानगंज थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
राजधानी में 24 घंटे में मिले कोरोना के 59 नए मामले, 16 मरीज हुए डिस्चार्ज
भोपाल में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 59 नए मरीज मिले हैं, इसके साथ ही भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 1356 हो गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर तिवारी के मुताबिक मंगलवार को मिले 1657 सैंपल्स में से 33 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. सभी संक्रमितों को भोपाल के कोविड-19 मरीजों के लिए चिन्हांकित किए गए अस्पतालों में भर्ती किया गया है. सामने आए नए कोरोना मरीजों के घरों को एपिक सेंटर घोषित कर प्रशासन ने 1 किलोमीटर के एरिया को कंटेनमेंट क्षेत्र बना दिया है.
मंगलवार को राजधानी भोपाल के तलैया, सुभाष नगर, बरखेड़ी, ऐशबाग, जहांगीराबाद इलाके से कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. आंकड़ों की बात करें तो अब तक भोपाल में 1356 कोरोना वायरस के संक्रमित शहर में मिले हैं, जिनमें से 49 की मृत्यु दर्ज की गई है. वहीं 856 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके साथ ही चिरायु अस्पताल से 16 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया, डिस्चार्ज होने वाले लोगों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं.