मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राजधानी में कोरोना संक्रमण के 50 नए केस आए सामने, 61 मरीज हुए ठीक

By

Published : Jun 26, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 4:12 PM IST

भोपाल में लगातार कोरोना मरीज बढ़ते जा रहे हैं, अब राजधानी भोपाल में 50 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं.

Bhopal
Bhopal

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के लगभग हर क्षेत्र को अब कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं दूसरी ओर रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. रोजाना ही कोविड-19 के अस्पतालों से मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है.

राजधानी भोपाल में मिली कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट के मुताबिक आज 50 व्यक्तियों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि यहां से 5 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गांधी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ क्वॉर्टर से 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा हॉटस्पॉट शाहजहानाबाद से भी 5 लोग संक्रमित पाए गए है. मुगलिया छाप क्वॉरेंटाइन सेंटर से भी एक संदिग्ध की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके अलावा शहर के जुमेराती गेट, साकेत नगर, करोंद, पिपलानी समेत अन्य क्षेत्रों से संक्रमित मिले हैं.

वहीं आज राजधानी के हमीदिया अस्पताल और चिरायु अस्पताल से कुल 61 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. हमीदिया अस्पताल से 12 मरीज ठीक हुए तो वहीं चिरायु अस्पताल से 49 मरीज अब पूरी तरह संक्रमण मुक्त हुए हैं.

Last Updated : Jun 26, 2020, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details