मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीयू में मनाया गया 49वां स्थापना दिवस, मंत्री जीतू पटवारी ने की शिरकत - Barkatullah University Bhopal

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का 49वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए.

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का 49 वां स्थापना दिवस

By

Published : Aug 2, 2019, 12:44 PM IST

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के ज्ञान-विज्ञान भवन में विश्वविद्यालय का 49वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इस मौके पर विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करके देश और दुनिया में अपना नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का 49 वां स्थापना दिवस
स्थापना दिवस पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. जीतू पटवारी ने विश्वविद्यालय के विजन डॉक्युमेंट को प्रस्तुत करने के साथ ही कहा कि शिक्षा से संस्कारों को भी जोड़ना जरूरी है और इसे सिलेबस में शामिल करने के लिए प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी ने रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित भी किया. विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता सुभाष ठाकरे ने कहा कि विश्वविद्यालय में हर काम ढीले हैं, क्योंकि शिक्षकों की कमी है और इसी वजह से छात्र-छात्राओं को परेशान होना पड़ता है. विश्वविद्यालय की अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए मंत्री जीतू पटवारी ने कुलपति आरजे राव को सभी समस्याओं का जल्द ही समाधान करने का आदेश दिया है. कुलपति ने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details