भोपाल। रायसेन जिले की बरेली जेल में 67 कैदियों और प्रहरियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेलर विनय जंडेलवाल को सस्पेंड कर दिया गया है. गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बारे में जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में जेलर को दोषी पाया गया है, लिहाजा उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, अभी प्रदेशभर की जेलों में बिना पुख्ता जांच के कैदियों को दाखिल नहीं किया जाएगा.
रायसेन: बरेली जेल के 41 कैदी विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती, जेलर सस्पेंड
रायसेन जेल में 67 कैदियों और प्रहरियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेलर विनय जंडेलवाल को सस्पेंड कर दिया गया है.
रायसेन जेल में 67 कैदियों और प्रहरी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री के निर्देशों पर रायसेन जेल के जेलर विनय जंडेलवाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले के बाद गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब कैदियों के लिए जेल में ही अलग से क्वॉरेंटाइन सेल बनाया जाएगा. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि रायसेन जेल से 41 कैदियों को विदिशा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
बता दें, रायसेन की बरेली जेल में मिले कोरोना संक्रमित 41 कैदियों को कड़ी सुरक्षा में विदिशा ले जाया गया है. शेष के इलाज के लिए जेल में कोविड सेंटर तैयार किया जा रहा है, जहां उनका ट्रीटमेंट किया जाएगा. सोमवार को यहां पर बंद 64 कैदी और 3 प्रहरी कोरोना पॉजिटिव मिले थे, इसके बाद यहां हड़कंप मच गया था.