भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार और टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
भोपाल में जानलेवा हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार - A young man attacked
टीला जमालपुरा व कोलार थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में 19 साल के राहुल पंथी नाम के युवक ने कुछ दिन पहले मंदिर में चोरी किया था, जिसकी शिकायत एक फूल बेचने वाले युवक ने पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, जिससे खफा राहुल पंथी ने मनोज नाम के युवक पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने पीड़ित मनोज विश्वकर्मा को हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जबकि आरोपी राहुल पंथी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं दूसरा मामला राजधानी भोपाल के ही कोलार थाना क्षेत्र का है, जहां पर बच्चों के विवाद में जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अली-हीरो और अमन ने एहसान नाम के युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.