भोपाल। इंदौर और भोपाल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से सरकार की चिंता भी बढ़ गई है. इस संकट की घड़ी में तमाम लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं और सरकार को आर्थिक रूप से सहयोग दे कर मजबूत कर रहे हैं, ताकि लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके. प्रदेश तमाम व्यावसायिक संस्थानों ने सीएम रिलीफ फण्ड में 38.17 करोड़ रुपये की सहयोग राशि प्रदान की है.
सीएम रिलीफ फण्ड में व्यावसायिक संस्थानों ने दान किए 38 करोड़ रुपए
प्रदेश के तमाम व्यावसायिक संस्थानों ने सीएम रिलीफ फण्ड में 38.17 करोड़ रुपये दान किए हैं. सबसे ज्यादा नार्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड की तरफ से 20 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
इस राशि में नार्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड की तरफ से 20 करोड़, टाफे फाउण्डेशन और बीओआरएल की तरफ से 2-2 करोड़, एचईजी लिमिटेड की तरफ से 1.5 करोड़ और वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, माइलेन लेबोरेट्रीज लिमिटेड, एसआरएफ, ट्राइडेंट लिमिटेड, मफतलाल ग्रुप, मेकसंस हेल्थ केयर और राल्सन टायर्स की तरफ से एक-एक करोड़ सीएम रिलीफ फंड में दान किया गया है, तो वहीं ल्युपिन 75 लाख, सागर ग्रुप, जे.पी. सीमेंट, सुप्रीम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड मालनपुर और सिम्बायोटेक की तरफ से 51-51 लाख, व्ही.ई. कॉमर्शियल व्हीकल्स लि. और वंडर सीमेंट 50-50 लाख, प्रतिभा सिंटेक्स प्रा.लि. और सतगुरू सीमेंट की तरफ से 25-25 लाख, केजेएस सीमेंट्स, जयदीप इस्पात और अग्रवाल ग्रुप ने 21-21 लाख, एमपीआईडीसी आरओ ग्वालियर 20 लाख, अजंता फार्मा 11 लाख, दावत फूड्स लि, एब्गोल इंडिया प्रा.लि. और आरएसपीएल लि. की तरफ 10-10 लाख, हर्षी इंडिया प्रा.लि. 9 लाख तथा मयूर युनिकोटर्स की तरफ से 5 लाख रुपये की राशि शामिल है.
जिससे कोरोना संक्रमण के रोकथाम और गरीबों की मदद करने में सरकार को सहायता मिल सके. प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार आम जनता के मदद के लिए हर संभव कदम उठा रहे है. ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.