भोपाल।ISIS के इशारे पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के शक में जिन तीन आरोपियों को 26-27 मई को जबलपुर से गिरफ्तार किया था, वे बीते 14 दिन से पुलिस रिमांड पर थे. NIA ने यह कार्रवाई की थी, जिन 3 को गिरफ्तार किया गया, उनमें सैयद ममूर अली, मोहम्मद मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद शामिल हैं, इन्हें तीसरी बार भोपाल की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पहली पेशी में इन्हें 7 दिन की रिमांड पर यानी गिरफ्तारी से 3 जून तक ATS के सुपुर्द किया था, दूसरी बार इन्हें 3 जून को कोर्ट में पेश किया और इसके बाद इन्हें 10 जून तक की रिमांड पर दिया गया.
हिंसक वारदात करने की फिराक में तीनों संदिग्ध: गौरतलब है कि तीनों को NIA और ATS ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया था, इन्हें पकड़ने के लिए जबलपुर में कुल 13 जगहों पर छापेमारी की गई थी और इस कार्रवाई में इनके पास से खतरनाक हथियार, विस्फोटक सामग्री, देश विरोधी दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस मिले थे. तीनों ही ISIS से जुड़कर उसका प्रचार प्रसार कर रहे थे, तीनों ही किसी बड़ी हिंसक वारदात करने की फिराक में थे. इसमें एक आरोपी ऐसा भी है, जो डॉन अबू सलेम की पैरवी कर चुका है. इस शख्स का नाम नईम खान है, जो पेशे से वकील है.
यह है मामला:नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (national investigation agency) ने तीनों संदिग्धों के खिलाफ भादवि की धारा 120 बी, 95A और 16, 17, 18 के अंतर्गत मामला दर्ज्र किया गया है, इसी के तहत इन्हें गिरफ्तार किया है. इनके ऊपर आरोप है कि इनके द्वारा हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं, धर्म के खिलाफ की गई कमेंट का यह लोग व्हाटस एप, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि पर प्रसार करते थे.