मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के 29 IPS अफ़सर नहीं आते रेगुलर ऑफिस, डीजीपी विवेक जौहरी ने पत्र लिख लगाई फटकार - डीजीपी विवेक जौहरी

लॉक डाउन हटने के बाद भोपाल में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अफसर काम के प्रति गंभीर नहीं है. कई अधिकारी ऑफिस नहीं जा रहे, और जो जा रहे हैं वो लंच के बाद मुख्यालय नहीं वापस नहीं पहुंचते. ऐसे में DGP ने सभी अफसरों को समय पर ऑफिस आने के लिए कहा है.

DGP Vivek johri instructed police officials to be regular in Police headquarters in bhopal
लॉक डाउन के बाद DGP ने की सख्ती

By

Published : Jun 7, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 9:29 PM IST

भोपाल। लॉक डाउन में रियायत मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कई बड़े अफसर दफ्तर नहीं पहुंच रहे. जो अफसर दफ्तर आ भी रहे हैं वह लंच के बाद वापस नहीं लौटते. ये हालत एमपी के पुलिस विभाग के आला अफसरों का है. इसका खुलासा एमपी के डीजीपी विवेक जौहरी के पत्र से हुआ है. डीजीपी ने अधिकारियों को खत लिखकर फटकार लगाई है. प्रदेश पुलिस के मुखिया ने ऐसे करीब 29 अफसरों को रेगुलर समय पर ऑफिस आने की हिदायत दी है.

कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के चलते कई शासकीय दफ्तर बंद थे और यहां अधिकारी कर्मचारियों के आने पर भी रोक लगाई गई थी. लेकिन अब अनलॉक- 1 में सभी शासकीय दफ्तर खुल गए हैं और अधिकारी कर्मचारियों को दफ्तर आने के आदेश भी दिए गए हैं.

पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कई बड़े अफसर रियायत मिलने के बाद भी दफ्तर आने और काम करने में आनाकानी कर रहे हैं. लिहाज़ा डीजीपी विवेक जौहरी ने ऐसे करीब 29 डीजी, एडीजी और आईजी स्तर के अफसरों को फटकार लगाई है, जो काम पर वापस नहीं लौट रहे हैं. कुछ अफसर पुलिस मुख्यालय तो पहुंच रहे हैं लेकिन लंच के बाद वह भी नदारद हो जाते हैं.

डीजीपी विवेक जौहरी ने पत्र लिखकर अधिकारियों को कार्यालय आने की हिदायत दी है. हालांकि पत्र में किसी भी अफसर का नाम नहीं लिखा गया है, लेकिन जिक्र किया गया है कि ऐसे अफसर खुद समझ जाएं और भविष्य में कार्यालय के समय और कार्य को महत्व देते हुए कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें. पत्र में यह भी लिखा गया है कि अगर वरिष्ठ अधिकारी ही कार्यालय में उपस्थित नहीं रहेंगे तो इसका प्रभाव कहीं न कहीं अधीनस्थ कर्मचारियों पर भी पड़ता है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details