मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 2,71,040 कोरोना संक्रमित मरीज, 72 % वैक्सीनेशन

मध्यप्रदेश में बुधवार को 832 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,71,040 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,893 हो गया है. आज 500 क्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,61,531 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 5616 मरीज एक्टिव हैं.

Corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : Mar 17, 2021, 10:32 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को 832 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,71,040 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,893 हो गया है. आज 500 क्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,61,531 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 5616 मरीज एक्टिव हैं.

इंदौर में कोरोना की स्थिति

इंदौर में बुधवार को 232 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 62,907 हो गई है. इंदौर में बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 944 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को 213 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 60,193 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1770 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

भोपाल में कोरोना की स्थिति

राजधानी भोपाल में बुधवार को 196 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 45,927 हो गई है. बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 623 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 81 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 44,124 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1180 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

जबलपुर में कोरोना की स्थिति

जबलपुर में बुधवार को 72 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17186 हो गई है. बुधवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है,जबलपुर में बुधवार तक कुल 252 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 29 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 16627 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 307 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ग्वालियर में कोरोना की स्थिति

ग्वालियर में बुधवार को 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 16805 हो गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है,ग्वालियर में बुधवार तक कुल 231 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 17 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 16371 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 203 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

वैक्सीनेशन

प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति

प्रदेश भर में मंगलवार को टोटल 72 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक 18,73,375 लोगों का टीकाकरण हुआ.

वैक्सीनेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details