मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग जीतकर लौटे 27 मरीज, चिरायु अस्पताल से मिली छुट्टी - bhopal chirayu hospital

राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वही दूसरी तरफ इस वायरस के संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो रहें है, जहां अब तक शहर के चिरायु अस्पताल से बच्चें और बुजुर्गों सहित 27 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जिन्हें होम क्वारेंटाइन की सलह दी गई है.

Continuation of those recovering from Corona in Bhopal continues
27 मरीज कोरोना से ठीक

By

Published : May 17, 2020, 5:26 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. शहर में न केवल नौजवान बल्कि बच्चे और बुजुर्ग भी लगातार ठीक हो रहे हैं, जोकि शहर के लिए राहतभरी खबर है. आज भी 27 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.

चिरायु अस्पताल से आज करीब 27 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया और सभी को जरूरी हिदायतें देकर घर भेजा गया, ये सभी लोग 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन में ही रहेंगे, जबकि आज डिस्चार्ज होने वालों में कई बुजुर्ग भी शामिल हैं और इनमें 64 से 80 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं. इन बुजुर्गों का ठीक होना ये संदेश देता है कि कोरोना वायरस से डरने और घबराने की जरूरत नहीं है, सही समय पर इलाज मिलने और एडवाइजरी का पूरा पालन करने पर इस बीमारी से जीता जा सकता है.

साथ ही 10 साल के दो बच्चे भी कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर घर लौटे हैं, इन सभी का हौसला ये बताता है कि कोरोना वायरस से जीता जा सकता है. आंकड़ों की बात करें तो राजधानी भोपाल में अब तक कुल 981 में से 639 व्यक्ति पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं और इनका रिकवरी रेट भी बहुत अच्छा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details