मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 257229 कोरोना संक्रमित मरीज, 39 फीसदी हुआ वैक्सीनेशन - Vaccination in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को 161 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,57,229 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 1 मरीज की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,829 हो गया है. आज 218 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,51,538 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,861 मरीज एक्टिव हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 12, 2021, 10:03 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को 161 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,57,229 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 1 मरीज की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,829 हो गया है. आज 218 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,51,538 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,861 मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

इंदौर में शुक्रवार को 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 57,870 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, अब तक जिले में 924 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में शुक्रवार को 56 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 56,666 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 280 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 43,180 गई है. शुक्रवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, राजधानी में शुक्रवार तक कुल 617 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को कुल 46 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 41,959 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 604 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

वैक्सीनेशन

प्रदेश भर में शुक्रवार को टोटल 39 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. आज का लक्ष्य 1,00,773 था, जबकि सिर्फ 38,824 लोगों को ही कोरोना टीका लग पाया है. सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन शुक्रवार को अलीराजपुर जिले में हुआ है. यहां 66 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ है.

वैक्सीनेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details