भोपाल।मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम लगातार हाउसिंग सोसायटियों में हुई गड़बड़ियों को लेकर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में ईओडब्ल्यू ने तिलक हाउसिंग सोसायटी में हुए 1500 करोड़ रुपए के जमीन घोटाले में सोसायटी के अध्यक्ष और रिटायर्ड कर्नल भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. संभवतः मध्य प्रदेश का यह सबसे बड़ा जमीन घोटाला है.
1500 करोड़ का जमीन घोटाला: आरोपी रिटायर्ड कर्नल को EOW ने भेजा जेल - bhopal news
राजधानी भोपाल की तिलक हाउसिंग सोसायटी में हुए 15 सौ करोड़ के जमीन घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू ने मुख्य आरोपी रिटायर्ड कर्नल भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 3 साल चली लंबी जांच के बाद इस मामले में यह कार्रवाई की गई है.
भूपेंद्र सिंह और उसके साथियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर 1500 करोड़ रुपए की जमीन पर कॉलोनी पर कब्जा किया और फिर इस जमीन पर इंद्र विहार कॉलोनी बनाकर 1700 से ज्यादा लोगों को प्लॉट बेच दिए. ईओडब्ल्यू के पास तिलक हाउसिंग सोसायटी की यह शिकायत 3 साल पहले पहुंची थी, जिसके बाद से ईओडब्ल्यू इस मामले में पड़ताल कर रही थी.
लगभग 3 साल चली लंबी जांच के बाद अब इस सोसायटी के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस मामले में ईओडब्ल्यू ने तिलक हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल भूपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष शफीक मोहम्मद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही इस सोसायटी के अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ भी केस चल रहा है.