मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 लाख किसानों को सीधे खाते में मिलेगी फसल बीमा की राशि

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश के 15 लाख किसानों को फसल बीमा की कुल 2990 करोड़ की बीमा राशि अगले सप्ताह तक उनके खाते में पहुंच जाएगी.

bhopal
भोपाल

By

Published : Apr 20, 2020, 11:42 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के 15 लाख किसानों को फसल बीमा की कुल 2990 करोड़ की बीमा राशि अगले सप्ताह तक मिल जाएगी, ये राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने खरीफ और रबी फसलों के लिए सरकार द्वारा देय प्रीमियम 2200 करोड़ का भुगतान नहीं किया था. जिसकी वजह से किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिला.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही मार्च माह में बीमा कंपनियों को ये राशि जारी कर दी गई है, जिससे अब किसानों को फसल बीमा की राशि प्राप्त हो सकेगी. प्रदेश सरकार खरीफ वर्ष 2018 और रबी वर्ष 2018-19 की फसल बीमा के प्रीमियम की राशि बीमा कंपनियों को जारी कर दी है. अब इन वर्षों की फसल बीमा की राशि किसानों को मिल जाएगी.

खरीफ 2018 में प्रदेश के 35 लाख किसानों ने फसलों का बीमा कराया गया था, उनमें से 8.40 लाख किसानों को 1930 करोड़ों रुपए की राशि प्राप्त होगी. इसी प्रकार रबी 2018-19 में प्रदेश के 25 लाख किसानों ने रबी फसलों का बीमा कराया गया था, जिसमें से 6.60 लाख किसानों को 1060 करोड़ रुपए की बीमा राशि प्राप्त होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details