भोपाल। राजधानी भोपाल में अनलॉक के बाद से पिछले एक महीने में ही भोपाल पुलिस ने 1490 एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा लगभग 3 हजार बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. ये सारे मामले एक जून से 30 जून तक दर्ज की गई हैं. एफआईआर में हत्या, हत्या की कोशिश और चोरी, डकैती जैसे अपराध शामिल हैं.
अनलॉक के बाद राजधानी भोपाल में बाजार भी खुल गए हैं और चहल पहल भी बढ़ गई है. इसके साथ ही अनलॉक में अब अपराधी भी अनलॉक हो गए हैं. आलम ये है कि महज एक महीने में ही भोपाल पुलिस 1490 एफआईआर दर्ज कर चुकी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अनलॉक के बाद से ही पुलिस लगातार गुंडे बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. साथ ही थाना स्तर पर टीमें गठित कर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.