मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'माशिमं हेल्पलाइन' में एक महीने में छात्रों के आए 13 हजार फोन कॉल, बोर्ड परीक्षा में बाकी एक सप्ताह - भोपाल न्यूज

बोर्ड परीक्षाओं को अब केवल 1 सप्ताह बाकी रह गया है. ऐसे में छात्रों की समस्याओं का हल करने के लिए बनी माशिमं हेल्पलाइन छात्रों को लगातार गाइड कर रही हैं, हेल्पलाइन के इंचार्च के मुताबिक एक माह में करीब 13 हजार फोन कॉल्स रिसीव किए गए हैं.

Madhyamik Shiksha Mandal Helpline
माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल

By

Published : Feb 26, 2020, 3:23 PM IST

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अब केवल एक सप्ताह बाकी रह गया है, ऐसे में मंडल के माशिमं हेल्पलाइन सेंटर में छात्रों के फोन कॉल्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. इन दिनों हेल्पलाइन सेंटर में एक दिन में 200 से 300 कॉल दर्ज किए जा रहे हैं, वहीं इस सत्र में 1 लाख 43 हजार फोन कॉल्स दर्ज हो चुके हैं.

परीक्षा से पहले हेल्पलाइन पर 13 हजार कॉल्स

ऐसे में छात्रों की समस्याओं का हल करने के लिए बनी माशिमं हेल्पलाइन छात्रों को लगातार गाइड कर रही है, इन दिनों छात्रों में परीक्षा को लेकर एक चिंता है, जिसका हल पाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बनाई गई हेल्पलाइन सेंटर 24 घंटे चालू है. हेल्पलाइन सेंटर में आजकल एक दिन में ढाई सौ से अधिक कॉल दर्ज किए जा रहे हैं.

हेल्पलाइन इंचार्ज हेमंत शर्मा ने बताया कि इस सत्र में 1लाख 43 हजार से ज्यादा फोन कॉल्स दर्ज किए गए हैं, लेकिन एग्जाम के नजदीक आते ही फोन कॉल्स की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, उन्होंने बताया एक दिन में ढाई सौ से अधिक कॉल आ रहे हैं. ज्यादातर छात्रों के प्रश्न है कि वह जो याद करते हैं, उसे बहुत जल्द भूल जाते हैं, जिसके लिए काउंसलर उन्हें टिप्स दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि काउंसलर द्वारा छात्रों को बताया जा रहा है कि अब केवल एक सप्ताह बाकी है. ऐसे में छात्र कुछ भी नया अध्ययन ना करें जो उन्होंने पढ़ा है उसी का रिवीजन करें.

हेमंत ने बताया कि एक जनवरी से 20 फरवरी के बीच 13 हजार फोन कॉल्स दर्ज किए गए हैं, छात्रों की कई समस्याएं हैं, जिनका हल काउंसलर द्वारा किया जा रहा है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बनाई गई हेल्पलाइन सेंटर में छात्रों के फोन कॉल्स की संख्या लगातार बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details