मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में आज से शुरू हुई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, नकलचियों पर CCTV कैमरे से रखी जा रही नजर

मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. पहला पेपर संस्कृत का है. वहीं प्रदेश के हर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

By

Published : Mar 2, 2019, 10:33 AM IST

bhopal


भोपाल। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. पहला पेपर संस्कृत का है. वहीं प्रदेश के हर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 7 लाख, 26 हजार, 173 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. पूरे प्रदेश में 3 हजार 542 सेंटर बनाए गए हैं. इनमें से भोपाल में 95 केंद्र हैं. प्रदेश भर में 318 अतिसंवदेनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं, जबकि 538 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं. इस सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही CCTV कैमरे से भी नजर रखी जा रही है.

board of secondary educatio

बता दें कि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी. बोर्ड परीक्षाओं के लिए मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने व्यापक इंतजाम किए हैं. परीक्षा से लेकर नकल रोकने तक के लिए तमाम जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details