भोपाल। राजधानी भोपाल के हनुमान गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. हनुमानगंज में एक युवक को OLX पर साइकिल का एड डालना महंगा पड़ गया. फ्रॉड द्वारा उसके साथ 1 लाख 85000 की ठगी की गई है. तो वहीं टीला जमालपुरा में भी ठगी का मामला सामने आया है. जहां OTP मांगकर हजारों रुपए अकाउंट से निकाल लिए गए.
OLX पर साइकिल बेचने का डाला था एड
हनुमानगंज निवासी एक युवक ने OLX पर साइकिल बेचने का विज्ञापन डाला, जिसके बाद उसके पास एक अज्ञात नंबर (Unkown number) से फोन आया, और फोन करने वाले युवक ने उससे कहा कि उसे साइकिल खरीदनी है. इस लिए वह अपना खाता नंबर दे दे, जिसके बाद युवक ने उसे खाता नंबर दे दिया, जिसके बाद युवक के खाते से एक के बाद एक 8 ट्रांजेक्शन हुए, जिसमें उसके खाते से 1 लाख 85 हजार रुपए कट गए. वहीं जब युवक को अपने साथ हुए फ्रॉड की भनक लगी तो उसने हनुमान गंज पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई.