भोपाल। प्रदेशभर के लगभग डेढ़ लाख कर्मचारियों को जून माह का वेतन नहीं मिला है, जिससे कर्मचारियों में खासा नाराजगी है. कर्मचारियों का कहना है कि वह बस इंतजार कर रहे हैं, कि जल्दी उनका वेतन मिले, कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनको समय सीमा के अंदर वेतन नहीं मिलता तो वे आंदोलन करेंगे.
प्रदेश में डेढ़ लाख कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - mp news
जून माह की सैलरी नहीं मिलने से प्रदेश के करीब डेढ़ लाख कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है.
कर्मचारियों ने बताया कि बजट के अभाव में नापतोल कर्मचारियों को जुलाई माह की 9 तारीख होने के बाद भी वेतन नहीं मिल सका है. जिस कारण उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नापतोल विभाग कर्मचारी विभाग के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि शासन के नियमानुसार प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों को हर माह की 1 तारीख को वेतन दिए जाना निर्धारित है, लेकिन उसके बाद भी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पाता है, जिससे उन्हें होम लोन का ईएमआई भरने के साथ- साथ ही अन्य कार्यों में असुविधा का सामना करना पड़ता है.