भिंड। शहर में एक 18 साल के युवक द्वारा खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. बता दें युवक की मां जिला अस्पताल में नर्स है और पिता एक निजी संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर पदस्थ हैं. घटना के वक्त दोनों ही घर में मौजूद नहीं थे. हालांकि खुदकुशी की वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
भिंड में युवक ने खुद को मारी गोली, खुदकुशी या हादसा पुलिस कर रही जांच - bhind news
भिंड के बरुआ नगर इलाके में एक युवक ने खुद को गोली मार ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
युवक ने खुद को मारी गोली
बताया जा रहा है कि बंदूक घर में रखी थी. जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि बंदूक को एक जगह से दूसरी जगह रखने के दौरान भी इस तरह का हादसा हो सकता है. देहात थाना टीआई शैलेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि पुलिस को बस स्टैंड के पास बरुआ नगर में गोली चलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पता चला कि एक युवक ने खुद को गोली मार ली है. जिसकी लाश फर्श पर पड़ी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.