भिंड। चंबल अंचल में लगातार लूट, अवैध वसूली, धमकी और फायरिंग जैसी वारदातों से दहशत फैलाने वाले कुख्यात अपराधिक गैंग राधे-राधे के तीन सदस्य, लूट की योजना बनाते भिंड पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पकड़े गए आरोपियों में इस गैंग का सरगना उदयवीर गुर्जर शामिल है जिसे उसके दो साथियों के साथ भिंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक बाइक, कार और 3 कट्टे भी बरामद किए हैं.
चंबल अंचल में मचा रखा था आतंक
भिंड, मुरैना, दतिया श्योपुर और ग्वालियर में हथियारों की दम पर राधे-राधे गैंग ने आतंक मचा रखा था, लगातार वसूली, धमकी, फायरिंग और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले इस गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्य जिनमें सरगना उदयवीर गुर्जर शार्प शूटर, भोला गुर्जर और राहुल गुर्जर को भिंड जिले के एंडोरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को एंडोरी में स्थित एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हालांकि तीन अन्य सदस्य पुलिस से बच कर भागने में सफल हो गए.
पहले भी गोहद इलाके में की वारदात
महीने भर पहले इस गिरोह ने गोहद इलाके में ही 8 अप्रैल को हथियारों की दम पर एक कार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. कुछ दिन पहले 20 मई को इन लुटेरों की मूवमेंट की जानकारी पुलिस को गाड़ी समेत एंडोरी इलाके में मिली थी, तो पुलिस ने घेराबंदी कर इनको पकड़ने की कोशिश की थी. लेकिन आरोपी लूटी हुई कार छोड़कर रास्ते में जा रहे एक पंचायत सचिव से कट्टे की नोक पर बाइक लूट कर फायरिंग करते हुए भाग निकले थे. घटना के बाद से पुलिस इनकी कॉल डिटेल खंगाल रही थी.