मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसएफ आरक्षक ने अपनी राइफल से गोली मारकर की खुदकुशी, मामले की जांच जारी - आरक्षक

भिंड में एसएफ 17वीं बटालियन में पदस्थ एक आरक्षक ने खुद की सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आरक्षक अनूप सिंह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.

sf-constable-commits-suicide-by-shooting-his-rifle-bhind
एसएफ आरक्षक ने अपनी राइफल गोली मार कर की आत्महत्या

By

Published : Mar 15, 2020, 9:20 AM IST

Updated : Mar 15, 2020, 9:36 AM IST

भिंड।जिले में एसएफ 17वीं बटालियन में पदस्थ एक आरक्षक द्वारा शनिवार देर रात खुद की सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आरक्षक ने ड्यूटी के दौरान ही छत पर जाकर खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है कि आरक्षक अनूप सिंह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.

एसएफ आरक्षक ने अपनी राइफल से गोली मारकर की खुदकुशी

बताया जा रहा है कि काफी समय से अनूप की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. घटना के वक्त वह बटालियन में तीन अन्य साथियों के साथ रियरगार्ड में संतरी की ड्यूटी पर था. इस दौरान अपने साथियों को छोड़कर वह छत पर गया और सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. आनन-फानन में आरक्षक को अस्पताल लाया गया जहां उसने अपना दम तोड़ दिया.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल में रखवा दिया गया है. पुलिस अधिकारी मामले को लेकर अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. वहीं आरक्षक के ऐसा 17 बटालियन के अधिकारी भी मामले में जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं.

Last Updated : Mar 15, 2020, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details