मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संभागायुक्त और आईजी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, अवैध खनन रोकने के निर्देश - रेत माफियों पर कार्रवाई

चंबल संभागायुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा और आईजी मनोज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कई विभागों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. बैठक में संभागायुक्त ने अवैध खनन रोकने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Several departments met under the chairmanship of IG
आईजी की अध्यक्षता में कई विभागों की हुई बैठक

By

Published : Jun 16, 2020, 2:19 AM IST

भिंड। चंबल संभागायुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा और आईजी मनोज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत आईएस ठाकुर, अपर कलेक्टर अनिल कुमार समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

आईजी की अध्यक्षता में कई विभागों की हुई बैठक
चंबल संभागायुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा और आईजी चंबल मनोज कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से खनिज विभाग की समीक्षा करते हुए कड़े शब्दों में कहा कि, खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण पर कठोर कार्रवाई की जाए. खनिज का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने वाले वाहनों को राजसात करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए. उन्होंने कहा कि, बार-बार अवैध परिवहन करने वालों पर रासुका की कार्रवाई की जाए. किसी भी प्रकार की लापवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने खनिज अधिकारी को कड़े शब्दों में कहा कि, कार्य को ठीक ढंग से करें, अन्यथा आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि, प्रशासन और पुलिस का संयुक्त दल बनाकर अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई करें. बैठक में आगामी समय में संभावित विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही स्वास्थ्य, उद्योग, शिक्षा विभाग की भी समीक्षा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details