भिंड। गोहदनगर में अवैध रूप से संचालित हो रही कोचिंग संचालकों के खिलाफ मोर्चा एसडीएम ने मोर्चा खोल दिया है. इंग्लिश कोचिंग बीके शुक्ला , इंग्लिश पॉइंट मोहन गुप्ता ,कॉमर्स पॉइंट संजय डेगरे, फिजिक्स पॉइंट शुभंम गुप्ता ,कॉमर्स पॉइंट विकास माझी समेत कई कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया.
SDM और BEO ने किया कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण, कई संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी
भिंड के गोहदनगर में अवैध रुप से संचालित हो रहे कोचिंग का निरीक्षण किया गया. जिसमें कई तरह की अव्यवस्थाएं देखने को मिली. संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया.
साथ ही उन्हें नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में व्यवस्थाएं सुधारने का आदेश दिए. वहीं जब अन्य कोचिंग का निरीक्षण करने अधिकारी पहुंचे तो ताले लटके मिले और संचालक गायब, वहीं कोंचिग के निरीक्षण के दौरान कई तरह की अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली. जिसमें किसी के पास भी रजिस्ट्रेशन उपलब्ध नहीं मिला. टॉयलेट, अलर्ट सिस्टम, रिकॉर्ड रजिस्टर किसी के पास नहीं मिले. जिसके चलते इन सभी कोचिंग के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है और तीन दिनों मे व्यवस्था सुधारने को कहा गया है.