भोपाल।पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में पहला पायदान यानी नाम निर्देशन का कार्य पूरा हो चुका है, शुक्रवार शाम ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायत और जकल पंचायत के चुनाव लड़ने वाले दावेदारों में प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गयी है. खासकर लंबी खींचतान के बाद जिला पंचायत सदस्यों को लेकर बानी रस्साकसी भी नाम वापसी के आखिरी दिन थम गई. जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों को चुनाव प्रतीक भी आवंटित कर दिए हैं.
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों की स्थिति साफ :भिंड ज़िला पंचायत सदस्यों के पद पर 21 वार्डों से कुल 252 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. नाम निर्देशन पत्र की वापसी के आखिरी दिन तक 41 दावेदारों ने अपने वापस ले लिए हैं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में सबसे ज़्यादा दावेदार वार्ड 21 बड़ेरा मौ से खड़े हुए हुए यहां 24 प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए मैदान में हैं, जबकि वार्ड 9- मछंड, वार्ड 10-वैशपुरा और वार्ड-18 एंडोरी से महज 6-6 कैंडिडेट ही चुनाव लड़ रहे हैं.
आमने- सामने भाजपा के दिग्गज :इस चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी के लिए भाजपा में भी आपसी खींचतान देखने को मिलेगी क्योंकि वार्ड 6 जवासा सीट पर भाजपा के पूर्व विधायक और भाजपा के जिला उपाध्यक्षों की पत्नियां आमने सामने हैं, ये मुकाबला भी त्रिकोणीय होता लेकिन नाम वापसी के आखिरी दिन भाजपा के ही पूर्व उपाध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह की पत्नी ने भी जवासा सीट पर भर अपना नाम वापस ले लिए. इसके अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह की माता और कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया की पत्नी भी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की चाह रखती हैं