मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident in Bhind: तेज रफ्तार डंपर और बस में भिड़ंत, 9 घायल - भिंड लेटेस्ट न्यूज

भिंड (Bhind Latest News) में तेज रफ्तार डंपर और बस में टक्कर हो गई. हादसे में 9 लोग घायल हो गए (9 Injured in Road Accident). डंपर चालक को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है (Road Accident in Bhind).

Road Accident in Bhind 9 injured
तेज रफ्तार डंपर और बस में भिड़ंत, 9 घायल

By

Published : Nov 29, 2021, 8:00 PM IST

भिंड (Bhind Latest News)। गोहद में 1 अक्टूबर को हुए बस हादसे का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि भिंड जिले में एक बार फिर बस हादसे में 9 लोग घायल हो गए (9 Injured in Road Accident). दरअसल भिंड से उत्तरप्रदेश के माधौगढ़ जा रही बस की भिड़ंत सीधे डंपर से हो गई थी. भिंड बाईपास पर हुई घटना में डंपर चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रैफर कराया गया है. वहीं बस ड्राइवर समेत अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे का शिकार हुई यूपी जा रही यात्री बस
भिंड बस स्टैंड से माधौगढ़ के लिए प्रतिदिन की तरह रवाना हुई बस सुबह करीब 11 बजे दो किलोमीटर दूर जाकर भरायी तिराहे पर हादसे का शिकार हो गई. जिसमें सवार ड्राइवर सहित 7 यात्री घायल हो गए. वहीं टक्कर मारने वाला डंपर चालक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है (Road Accident in Bhind).

डंपर ने बाइक को भी रौंदा
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बस से निकालना शुरू किया. वहीं पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई. जानकारी के मुताबिक, बस भारौली तिराहे के पास आईपीएस स्कूल के नजदीक सवारियां भरने के लिए रुक रही थी. इसी दौरान भारौली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर बस को टक्कर मार दी. डंपर की रफ्तार काफी तेज थी जिस वजह से वह सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से भी जा टकराया (Strong Collision Between Dumper Bus).

तेज रफ्तार डंपर और बस में भिड़ंत, 9 घायल

जिला अस्पताल में भर्ती घायल
घटना के बाद मौके पर पहुंचे CSP आनंद राय और देहात थाना पुलिस ने हालात देखते हुए रोड पर लगे जाम को खुलवाया. घायलों को फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. बस हादसे में शिकार हुए घायलों का कहना है कि यदि बस थोड़ी भी रफ्तार में होती तो हादसे के परिणाम और भी भयावह हो सकते थे. घायलों में गम्भीर डंपर चालक को ग्वालियर रेफर किया गया है.

खतरा टला! मिल गई अफ्रीकन महिला, RT-PCR रिपोर्ट भी आई निगेटिव, आर्मी ट्रेनिंग के लिए आई जबलपुर

हादसे के बाद निशाने में RTO
घटना के बाद जिला परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला भी अस्पताल पहुंचे, और घायलों का हाल जाना. लेकिन जब अधिकारी से इस हादसे के लिए जिम्मेदारी तय करने पर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि डंपर और बस चालकों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे, और वाहनों के दस्तावेज भी जांच में लाए जाएंगे. लेकिन असल में इस तरह के हादसों के लिए जिम्मेदार परिवहन विभाग अपनी नाकामी छिपाने में लगा रहा. दरअसल दो महीने पहले हुए गोहद में बस हादसे के बाद भी RTO द्वारा अब तक ना तो कोई चेकिंग चलाई गई ना ही कोई ठोस कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details