भिंड। जिले में मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस घटना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर फायरिंग की, जिससे पीड़ित पक्ष का एक शख्स घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
मामूली विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक घायल, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर - अमान थाना क्षेत्र
भिंड में दो गुटों में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस घटना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर फायरिंग की, जिससे पीड़ित पक्ष का एक शख्स घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया.
भिंड के अमान थाना क्षेत्र में अंधियारी गांव में रहने वाले कुंवर सिंह का अपने पड़ोसी के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. जिसको लेकर उन्होंने कई बार आवेदन भी दिए थे, साथ ही आईजी जनसुनवाई के दौरान भी अपनी व्यथा बताई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के चलते आज उनका परिवार एक गंभीर घटना से गुजर रहा है. पीड़ित परिवार के सदस्य ने बताया कि 2 दिन पहले उनके परिवार के एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. जिसके चलते परिवार के सभी लोग अंधियारी गांव गए हुए थे. तेरवीं के लिए सभी सदस्य बैठकर चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान घर के बाहर काफी गंदगी जमा थी. जिसकी सफाई कराने पर पड़ोसी करण सिंह, रसाल सिंह समेत चार-पांच लोगों ने सफाई करने को लेकर बच्चों से गाली-गलौच की. जिस पर परिवार ने बच्चों को डांट-डपट कर घर के अंदर कर दिया.
इसी दौरान आरोपी बंदूक लेकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिनमें से एक गोली कुंवर सिंह के छोटे भाई कृष्ण अवतार सिंह सिकरवार को लग गई. आरोपी उसके बाद भी लगातार फायरिंग करते रहे. इसी बीच किसी तरह घायल को पहले घर के अंदर किया गया और उसके बाद मौका मिलते ही उसे अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं, हालांकि मामले में अमन थाना पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही जल्द गिरफ्तारी की बात भी कही जा रही है.